Saturday, Mar 25, 2023
-->
metro was proposed in the first phase, yet not run for bawana-narela

पहले चरण में थी प्रस्तावित, अभी तक नहीं चली बवाना-नरेला के लिए मेट्रो

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिठाला, बवाना, नरेला मैट्रो रुट की मांग करते हुए आज क्षेत्रवासियों ने याद दिलाया है कि मैट्रो के पहले चरण में शाहदरा से बरवाला मैट्रो रुट स्वीकृत था। बावजूद इसके बीते 23 सालों से इस रूट को रिठाला से आगे नहीं बढ़ाया है। जबकि बाद में डीएमआरसी ने इसे चौथे चरण में बवाना होकर नरेला तक चलाने की बात कही। 
      क्षेत्रीय ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से इस लाइन को बनवाने की मांग करते हुए कहा है कि लगभग 23 साल से इस प्रथम चरण में स्वीकृत परियोजना को केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा अटकाया, भटकाया और लटकाया जा रहा है। मूल ग्रामीण पंचायत के दयानंद वत्स ने कहा कि मैट्रो हरियाणा और यूपी एनसीआर तक पहुंच गई लेकिन दोनों ही सरकारों की उपेक्षा से बाहरी उत्तर पश्चिमी दिल्ली का बहुत बड़ा बवाना और नरेला क्षेत्र अभी भी वंचित है। 
        इस बाबत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उपराज्यपाल, डीएमआरसी, डीडीए के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस लाइन पर काम शुरू किया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल कार्रवाई की अपील की है। 
       नरेला और बवाना क्षेत्र हेमराज बंसल, श्रीकिशन  दास गुप्ता, एनडी अरोड़ा, प्रदीप मंगल, बिजेंद्र डबास, मुबारक डबास, सतबीर सिंह राणा मुखमेलपुर, दरियापुर कलां गांव के निवासी मनोनीत निगम पार्षद विनोद सहरावत, नरेला के राजेंद्र सिंघल, राजिंद्र सिंह पदम, जोगिंदर दहिया, मनोज बंसल, मोहित गुप्ता आदि ने बैठक कर इस मांग को समर्थन किया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.