Wednesday, Mar 29, 2023
-->
metro-will-be-available-late-at-night-due-to-maintenance-on-the-airport-line

एयरपोर्ट लाइन पर मेंटीनेंस के चलते देर से मिलेगी रात को मेट्रो 

  • Updated on 11/3/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ट्रैक मेंटीनेंस कार्यों के चलते एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो कुछ देर से मिलेगी। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियेां द्वारा दी जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर-21 जाने वाली एयरपोर्ट लाइन पर रात 11 बजे से मेट्रो बंद होने व सुबह सात बजे फ्रीक्वेंसी प्रभावित रहेगी। 

केजरीवाल सरकार ने मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाई


प्राप्त जानकारी के अनुासर पूरे नवम्बर महीने रात 11 बजे से सुबह सात बजे के बीच फ्रिक्वेंसी 15 मिनट से 20-22 मिनट तक हो सकती है। यह व्यवस्था पूरे महीने रहेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस बाबत स्टेशनों पर सूचना दी जा रही है साथ ही ट्रेन के भीतर भी यात्रियों की जानकारी से अवगत करवाया जा रहा है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि यह मेंटीनेंस कार्य इस महीने के अंत तक पूरे होने के आसार हैं।

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को लगी गोली, हमले में 5 लोग घायल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.