Thursday, Mar 30, 2023
-->
mission-caravan-for-stray-animals-birds-in-delhi-during-lockdown-coronavirus-covid19-aljwnt

लॉकडॉउन: उत्तरी निगम की अनोखी पहल, पशु-पछियों के लिए शुरू हुआ 'मिशन कारवां'

  • Updated on 4/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जहां एक तरफ लोग अपने घरों में बंद हैं वहीं दूसरी तरफ इस दौरान पशु-पक्षियों को अलग ही तरह से इस स्थिति से जूझना पड़ रहा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पशु व पछियों के लिए मिशन कारवां शुरू किया है। इस मिशन में उत्तरी दिल्ली में सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं जैसे कि कुत्ते व अन्य पशु तथा कबूतर व अन्य पछियों को खाना व दाना पानी दिया जा रहा है।

दरअसल राजधानी में कोरोना को रोकने के लिए चल रही जंग में लॉकडॉउन के कारण लोग घरों में बंद हैं। लोगों के घरों से न निकलने के कारण पशुओं व पछियों को भी खाना व दाना पानी नहीं मिल रहा है। ऐसी घड़ी में उत्तरी निगम इन पशुओं को खाना व पछियों को दाना पानी देकर मानव धर्म निभा रहा है। शहर के चौक चौराहो पर निगम के कर्मचारी ये काम कर रहे हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

लॉकडाउन: दिल्ली के सन्नाटे में गूंजी गौरैया की चहचहाहट, कम हुआ प्रदूषण स्तर

दुकानों में बंद बेजुबानों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) हुआ तो जामा मस्जिद स्थित कबूतर मार्केट में पशु-पक्षियों को दुकानों में भूखे प्यासे बंद कर दिया गया। दुकानदार बेजुबानों को दुकानों में ही छोड़कर अपने-अपने घरों पर बैठ गए।

पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने एमसीडी की टीम के साथ मिलकर कबूतर मार्केट की दुकानें खुलवाई। यहां से पुलिस ने सफेद पालतू चूहे, कबूतर, कई अलग-अलग तरह की चिड़िया व अन्य पक्षियों को रेस्क्यू करवाया। बाद में इनको देखरेख के लिए एक एनजीओ के हवाले कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके लिए हर जान की कीमत है, वह चाहे कोई भी क्यों न हो।

लॉकडाउन : दुकानों में ही बंद हुए बेजुबान, पुलिस ने उठाया ये कड़ा कदम

दुकानदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन सभी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही बताया गया है कि फिलहाल एक एनजीओ इन बेजुबानों की देखरेख कर रहा है। कुछ समय बाद इन्हें मुक्त कर दिया जाएगा।

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित 

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.