Saturday, Sep 30, 2023
-->
movement-of-heavy-vehicles-started-on-ashram-dnd-flyover-extension

आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू 

  • Updated on 5/29/2023

-हाईटेंशन वायर की शिफ्टिंग हुई पूरी
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आश्रम, डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन को अब भारी वाहनों की आवाजाही के लिए भी खोल दिया गया है। इससे सब भारी वाहन इस महत्वपूर्ण रास्ते से बिना किसी परेशानी से आवाजाही कर सकेंगे और इसके बाद दूसरी सड़कों पर ट्रैफिक का भार भी कम होगा। 
        लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने कहा कि शहर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है। हाल ही में आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर हाईटेंशन वायर शिफ्टिंग का सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों को इन तारों की उपस्थिति के कारण फ्लाईओवर का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया था, जिससे यात्रा में ज्यादा समय लगता था और वैकल्पिक मार्गों पर भीड़भाड़ होती थी।
        उन्होंने कहा कि अब यहां से भारी वाहनों की आवाजाही आसानी से होगी, रोजाना हजारों वाहनों को राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अगले पांच दिनों के भीतर सराय काले खां से लाजपत नगर तक लूप के कनेक्शन का काम भी पूरा हो जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा, पीडब्ल्यूडी शहर के बुनियादी ढांचे को बेहतर बना रहा है और यातायात को सुगम बनाने, सड़कों से भीड़भाड़ को कम करने वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता देकर पूरा कर रहे हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.