Saturday, Mar 25, 2023
-->
NCweb will make girl students aware of cyber crime and fraud

छात्राओं को साइबर अपराध और धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करेगा एनसीवेब

  • Updated on 3/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)  से सम्बद्ध एनसीवेब (नॉन कॉलेजिएट वुमैन्स एजुकेशन बोर्ड) दिल्ली पुलिस की सहायता से अपनी छात्राओं को लगातार बढ़ते साइबर अपराध व धोखाधड़ी के प्रति सचेत करेगा। एनसीवेब दिल्ली पुलिस की सहायता से छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा के गुण सिखा रहा है। 

एनसीवेब डायरेक्टर प्रो. डॉ.गीता भट्ट का कहना है कि साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ जा रहे है और बड़ी संख्या में छात्राओं को टारगेट किया जा रहा है ऐसे में एनसीवेब अपनी छात्राओं को लगातार जागरूक करता रहता है। इसी कड़ी में शनिवार कों एनसीवेब और हंसराज कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर साइबर सुरक्षा और जागरूकता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में होगा। कार्यशाला में एनसीवेब के सभी 27 केन्द्रों के लगभग 12000 से अधिक छात्राएं शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त एनसीवेब के प्राध्यापक और कर्मचारी भी शामिल होंगे। कार्यशाला का लक्ष्य साइबर अपराध और धोखाधड़ी के प्रति छात्राओं को जागरूक करना है। साथ ही साथ उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम एवं सशक्त करने हेतु दिल्ली पुलिस के साइबर विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सागर सिंह कलसी (आईपीएस),  के. रमेश, रश्मि शर्मा  (आईपीएस) और साइबर एक्सपेर्ट विनोद वालिया शामिल रहेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी, जॉइन्ट प्रॉक्टर प्रो. अवधेश कुमार, हंसराज कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. रमा शर्मा, एनसीवेब  चेयरपर्सन प्रो. बलराम पाणि, एनसीवेब की निदेशक प्रो. डॉ. गीता भट्ट और उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार की उपस्थिति रहेगी।
 

comments

.
.
.
.
.