Thursday, Jun 01, 2023
-->
no-tiktok-shooting-no-love-acts-ban-on-girls-going-alone-in-jama-masjid

न टिकटॉक शूटिंग, न इश्क-मोहब्बत वाली हरकतें, जामा मस्जिद में लड़कियों के अकेले जाने पर पाबंदी  

  • Updated on 11/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की सबसे बड़ी मस्जिद कही जाने वाली पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में अब लड़कियों के अकेले प्रवेश पर पाबंदी है। जामा मस्जिद प्रबंधन ने इस बाबत बजाप्ता आदेश जारी किया है और मस्जिद के गेट पर ही नोटिस जैसी पट्टी लगाई गई है, जिसमें साफ लिखा है कि जामा मस्जिद में लड़कियों का अकेले दाखिल होना मना है। 
      यह नोटिस सूचना तीनों गेट पर लगी है। हालंाकि इसके बाद मामला गरमा गया क्येांकि एक ओर दुनिया भर में इस्लाम समाज की महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही हैं। ईरान में भी हिजाब को लेकर वहां की महिलाएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मामले पर जामा मस्जिद प्रबंधन की आलोचना हो रही है। 
      भारत में महिलाओं को पूरी स्वतंत्रता हासिल है, संविधान, समाज में बराबरी का दर्जा है फिर इस पाबंदी की जरूरत क्यों? इस पर जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल्ला बुखारी के प्रतिनिधि के तौर पर प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी सबीउल्लाह खान बताते हैं, यहां कई बार ऐसे लड़के, लड़कियां दिखे हैं जो टिकटॉक शूटिंग करते हैं,  ऊलजुलूल हरकतें करते हैं। 
   उन्होने कहा, एक तरफ से लड़का आ जाता है और दूसरी तरफ से अकेली लड़की आकर यहां सूने में उल्टी सीधी हरकतें करते दिखे हैं। उन्हें समझा कर भेज दिया कि धार्मिक स्थल पर ऐसी हरकतें न करें। लेकिन बराबर ऐसी हरकतें सामने आने के बाद ये फैसला लेना पड़ा है इसे और किसी चश्में से नहीं देखना चाहिए। लड़कियां अपने परिवार, माता-पिता के साथ आएं कोई ऐतराज नहीं है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.