Sunday, May 28, 2023
-->
Notice given to demolish slums in Mehrauli, Aam Aadmi Party said, DDA did wrong demarcation

महरौली में झुग्गियों को तोडऩे का दिया नोटिस, आम आदमी पार्टी ने कहा, डीडीए ने किया गलत डिमार्केशन

  • Updated on 1/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीजेपी के जहां झुग्गी-वहीं मकान वादे का झूठ सामने आ गया है।  डीडीए ने कालकाजी के बाद महरौली की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस लगाया है। चुनाव के समय तो वह इन झुग्गीवासियों से वोट मांगने आ गई। अब इन झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया। 
   यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने एमसीडी चुनाव से पहले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के वक्त भी वादा किया था। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा, जब तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है, बीजेपी एक भी झुग्गी पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत ना करे। उन्होने कहा, केजरीवाल सरकार की स्पष्ट नीति है कि जबतक हर झुग्गीवाले को मकान नहीं मिल जाता, तब तक झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलेगा। 
       डीडीए सदस्य विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि एमसीडी चुनाव के तुंरत बाद बीजेपी ने एलजी कार्यालय के माध्यम से डीडीए की ताकत का दुरूपयोग करते हुए ऐसे नोटिस निकाले हैं। महरौली में झुग्गियों को नोटिस के जरिए कहा गया है कि 10 दिन के चले जाओ नहीं तो हम बुलडोजर से तोड़ देंगे। बीजेपी को सर्दी के इस मौसम में गरीब की थोड़ी भी चिंता नहीं है। महरौली विधायक नरेश यादव ने बताया डीडीए के नोटिस में डिमार्केशन गलत तरीके से की गई है। 

वहीं, स्थानीय पार्षद रेखा चौधरी ने कहा कि बीजेपी अपनी हार से बौखलाई हुई है। इसीलिए हमारों लोगों को यहां से हटाना चाहती है। इस मौके पर स्थानीय नेता महेंद्र चौधरी ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से महरौली वासियों के साथ खड़े हैं। 

comments

.
.
.
.
.