-डीडीएमए की बैठक में लिया गया निर्णय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक अप्रैल से कोविड-19 से जुड़ी सभी पाबंदिया हट जाएंगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीरवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्र बताते हैं कि इस बाबत जल्द आदेश जारी होगा। हालांकि इसके बावजूद लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है,जिसके बाद यह निर्णय किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगता है। सूत्र बताते हैं कि सरकार की ओर से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान खत्म करने का प्रस्ताव आया था, जिसें उपराज्यपाल ने मान लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीडीएमए लोगों को परामर्श जारी करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने के लिए कह सकती है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में मौजूद एक्सपर्ट ने कहा कि अगले तीन महीने में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। इस पर उपराज्यपाल ने एहतियात बरतते हुए टेस्ट,ट्रीट और ट्रैक की नीति को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पात्र आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के काम को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। दिल्ली में करीब 92 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...