-डीडीएमए की बैठक में लिया गया निर्णय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक अप्रैल से कोविड-19 से जुड़ी सभी पाबंदिया हट जाएंगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीरवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्र बताते हैं कि इस बाबत जल्द आदेश जारी होगा। हालांकि इसके बावजूद लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है,जिसके बाद यह निर्णय किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगता है। सूत्र बताते हैं कि सरकार की ओर से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान खत्म करने का प्रस्ताव आया था, जिसें उपराज्यपाल ने मान लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीडीएमए लोगों को परामर्श जारी करके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने के लिए कह सकती है। सूत्र बताते हैं कि बैठक में मौजूद एक्सपर्ट ने कहा कि अगले तीन महीने में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। इस पर उपराज्यपाल ने एहतियात बरतते हुए टेस्ट,ट्रीट और ट्रैक की नीति को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पात्र आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के काम को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। दिल्ली में करीब 92 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
शिवसेना नेता शिंदे बने महाराष्ट्र के सीएम, फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम...
कांग्रेस का तंज, कहा- महाराष्ट्र में ‘देवेंद्र और एकनाथ’ के साथ आने...
पंजाब यूनिवर्सिटी बदलाव, अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव...
कंगना ने सत्ता गंवा चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निकाली भड़ास
एकनाथ शिंदे : जानिए महाराष्ट्र के सीएम बनने तक का पूरा सियासी...
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा ने की तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से...
शिवसेना के बागियों को अलग होने के अपने फैसले पर होगा अफसोस : संजय...
कांग्रेस बोली- मोदी-शाह के नेतृत्व वाली BJP को हर कीमत पर चाहिए सत्ता
नड्डा, शाह की अपील के बाद फडणवीस ने स्वीकार किया डिप्टी सीएम का पद
SEBI ने रियल एस्टेट कंपनी पाश्र्वनाथ डेवलपर्स पर लगाया प्रतिबंध