Thursday, Jun 01, 2023
-->
obstacles-are-being-created-in-the-functioning-of-the-government-kejriwal

सरकार के कामकाज में बाधाएं डाली जा रही: केजरीवाल

  • Updated on 3/17/2023

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन वह उन पर पार पा रही है क्योंकि उसे लोगों के लिए काम करना है। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के समापन के बाद केजरीवाल से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने भी माना है कि सरकार विभिन्न बाधाओं के बावजूद काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है। विभिन्न बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन हम दिल्ली के लोगों के सहयोग से उन पर पार पा रहे हैं और काम कर रहे हैं। न सिर्फ दिल्ली के लोग, बल्कि पूरा देश इस बात को मानता है।

-----

अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई: एलजी

सदन से बाहर निकलते हुए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है। उपराज्यपाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में बोलने की मर्यादायें टूटी हैं. लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगा एक पेड़ ने बहुत खूबसूरत बात कही है हवा के लिए कि रोज गिराती है पत्ते मेरे फिर भी हवाओं से टूटते नही हैं रिश्ते मेरे। उपराज्यपाल ने कहा कि ये हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूट सकते हैं। उपराज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि ये छोटी-छोटी बातें हैं। लोकतंत्र का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर 2 करोड़ लोगों ने सरकार चुनी है, तो उसे काम करने देना चाहिए। उसके कामकाज में दखलअंदाजी ठीक नहीं है। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.