Monday, Sep 25, 2023
-->
old loan of traders, savings of women, two thousand notes coming in market children piggy bank

व्यापारियों की पुरानी उधारी, महिलाओं की बचत, बच्चों की गुल्लक से बाजार में आ रहे हैं दो-दो हजार के न

  • Updated on 5/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को वापस लेने की घोषणा क्या पेट्रोल पंप, बाजार, थोक व्यापार सभी इन नोटों को खपाने में जुट गए। बाजारों में ज्यादातर ग्राहक 2000 का नोट लेकर खरीददारी करने आ रहे हैं। जानकार मानते हैं कि इससे कालाधन बैंकों तक पहुंच जाएगा। 
       चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार, रविवार और सोमवार को दिल्ली के बाजारों में दो हजार के नोट ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। ग्राहक डिजिटल पेमेंट की बजाय दो हजार के नोट दे रहे हैं। व्यापारी 2000 के नोट को स्वीकार कर रहे हैं। करोल बाग, कमला नगर, रजौरी गार्डन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस,  साउथ एक्स, सरोजनी नगर, रोहिणी जैसे रिटेल बाजारों में ज्यादा असर दिख रहा है। 
      सीए केके गुप्ता ने 30 सितम्बर तक नोट बैंक में जमा करने, बदलवाने की सुविधा का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बचत के साथ-साथ कालेधन के बड़े खिलाड़ी आसानी से बैंकों तक पैसा पहुंचा देंगे। बेहतर होता कि इस परत तुरंत रोक लगती। सीटीआई पैट्रोलियम डीलर काउंसिल ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर अधिकांश लोग 2000 के नोटों से ही भुगतान कर रहे हैं। चांदनी चौक  व्यापारियों ने कहा, पुरानी अटकी उधारी दो हजार के नोटों से लोग कर रहे हैं। सीटीआई महिला काउंसिल की मालविका साहनी, जसविंदर कौर ने बताया कि कई महिला उद्यमियों ने भी बताया कि महिलाएं भी अलमारियां खंगाल कर बचत वाले निकले दो-दो हजार के नोट ला रही हैं। बच्चों की गुल्लक तक तुड़वाकर दो हजार के नोट निकाले जा रहे हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.