नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेट्रो की ग्रीन लाइन-इंद्रलोक/कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह बहादुरगढ़ लाइन पर यात्रियों को 28 फरवरी तक देर रात तक मेट्रो की सेवाएं नहीं मिलेंगी। दरअसल आखिरी मेट्रो का समय 9.30 तक करने की व्यवस्था को मेट्रो ने एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। दिसम्बर के पहले सप्ताह में मेट्रो यह समय बढ़ाते हुए उम्मीद जताई थी कि 15 जनवरी तक रात मेट्रो नौ बजे तक चलेंगी लेकिन अब इसे 28 फरवरी कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के इस फैसले से हजारों यात्रियों को रोजाना परेशानी हो रही है लेकिन यहां ग्रीन लाइन को पिंक लाइन से जोडऩे वाले पहले हॉल्ट प्लेटफार्म, इंटरचेंज के निर्माण कार्यों के चलते लिए आखिरी मेट्रो का समय 9.30 बजे तक किया गया है और यह अभी जारी रहेगा। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक इस हॉल्ट प्लेटफार्म के बनाने का काम अभी चल रहा है और इसके बनने के बाद ग्रीन लाइन के यात्री पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिवविहार) से सीधी आवाजाही कर सकेंगे। यह लाइन पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर जुड़ेगी लेकिन इस इंटरचेंज पर कोई टिकट संबंधी सुविधा नहीं होगी यात्री सिर्फ ट्रेन आना-जाना कर सकेंगे। यह प्लेटफार्म 230 मीटर लंबे फुटओवर ब्रिज से व पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होगा। मेट्रो ने यहां पहली आखिरी ट्रेन का समय 18 जून को 30 सितम्बर तक, 30 नवम्बर फिर 15 जनवरी, 2022 और अब 28 फरवरी तक कर दिया गया है। यात्रियों ने हांलाकि बताया कि किसी भी लाइन से इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह जाना हो तो रात 9.30 बजे के बाद मेट्रो नहीं मिलती है और फिर बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करते हुए सड़क के माध्यम से जाना पड़ता है।
सेक्शन----------------सोमवार से शनिवार- रविवार ---------------------पहली--आखिरी ---पहली--आखिरी -ब्रिग होशियार सिंह-इंद्रलोक-7.00 प्रात:-9.00 रात्रि-------8.00 प्रात:-----9.00 रात्रि -ब्रिग होशियार सिंह-कीर्ति नगर-7.18 प्रात:-9.10 रात्रि------8.18 प्रात:-----9.10 रात्रि -इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह--7.25 प्रात:-9.30 रात्रि------8.25 प्रात:-----9.30 रात्रि -कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह--7.25 प्रात:-9.30 रात्रि------8.25 प्रात:-----9.30 रात्रि
सुप्रीम कोर्ट ने यौनकर्मियों को आधार कार्ड जारी किए जाने का दिया...
अदालत ने रद्द किया केजरीवाल सरकार की ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’...
हार्दिक ने देशद्रोह मामले में जेल जाने के डर से कांग्रेस छोड़ी :...
कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने कहा - कानून का सम्मान...
ईडी ने अश्लील फिल्म से जुड़े मामले में शुरू की राज कुंद्रा के खिलाफ...
Review: फुल पैसा वसूल है कार्तिक और कियारा की ‘Bhool bhulaiya 2, बन...
उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत
दिल्ली दंगे 2020: हाई कोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका अन्य पीठ को...
LPG के दाम 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े, 1000 रुपये से ज्यादा का हुआ...
ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर ‘‘ प्रदेश बंद ’’,...