Sunday, Jun 04, 2023
-->
online-yoga-classes-increasing-immunity-of-corona-patients-delhi-government

ऑनलाइन योग की कक्षाएं कोरोना मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रही: दिल्ली सरकार

  • Updated on 1/18/2022

नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार की दिल्ली की योगशाला के तहत मुफ्त ऑनलाइन योग कक्षाओं की पहल से कोविड-19 के मरीजों को घर में रहते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिल रही है। अधिकारियों ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि योग न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि लोगों को तनाव मुक्त करने में भी मदद करता है। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और ऑनलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से मरीजों के अकेलेपन को दूर करने तथा उनके मानसिक स्वास्थ्य को सहारा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के एक अधिकारी ने इस संबंध में कहा कि पेशेवर रूप से प्रशिक्षित योग शिक्षक नियमित रूप से मुफ्त ऑनलाइन योग कक्षाएं प्रदान करते हैं।
     दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग इस पहल के तहत उन लोगों को एक लिंक भेजता है जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। प्रभावित रोगी इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन योग कक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कोविड मरीज अपनी सुविधा के हिसाब से सुबह छह से 11 बजे और शाम चार से सात बजे तक एक-एक घंटे की कक्षाओं के लिए स्लॉट का चयन कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि एक योग प्रशिक्षक केवल 15 रोगियों को कक्षाएं देगा ताकि रोगियों को बेहतर देखभाल मिल सके और प्रत्येक रोगी पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जा सके। इसके अलावा नए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अब तक 3,000 से अधिक लोगों ने इस योजना में नाम दर्ज कराया है और वे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के पास वर्तमान में 40 हजार लोगों को योग क्लास देने के लिए ट्रेनर उपलब्ध हैं। साथ ही, नए ट्रेनर्स को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.