Wednesday, Oct 04, 2023
-->
Paleo vaccination booths to be built at many metro stations

कई मेट्रो स्टेशनों पर बनेंगे पेालियो टीकाकरण बूथ

  • Updated on 9/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो की वायलट लाइन स्थित विभिन्न स्टेशनों पर 18 से 20 सितम्बर के बीच पोलियो टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर आकर लेाग अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलवा सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।  
       डीएमआरसी द्वारा अपने ट््िवटर हैंडल पर साझा किए गए एक पोस्टर के मुताबिक सराय, एनएचपीसी चौक, बाटा चौक, पुराना फारीदाबाद, एस्कोर्ट मुजेसर और राजा नाहर ङ्क्षसह (बल्लभगढ़) सहित विभिन्न स्टेशनों पर पोलियो टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। डीएमआरसी ने कहा, पोलियो टीकाकरण अभियान-2022-23 के तहत पल्स पोलियो बूथ वायलट मेट्रो लाइन के चुङ्क्षनदा स्टेशनों पर 18 से 20 सितम्बर तक सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक पोलियो की खुराक दी जाएगी। 
        गौरतलब है कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जिसे आम तौर पर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के नाम से जाना जाता है की भारत में शुरुआत 1995 में की गई थी और इसके तहत हर साल दो बार पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है।      
 

comments

.
.
.
.
.