Saturday, Sep 23, 2023
-->
parking-at-nigam-bodh-ghat-will-be-ready-by-july-shelly-oberoi

जुलाई तक तैयार होगी निगम बोध घाट की पार्किंग: शैली ओबरॉय  

  • Updated on 6/7/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निगम बोध घाट पर पाकिंर्ग निर्माण में दो साल की देरी हो चुकी है लेकिन अब मेयर ने इसे दो माह में तैयार करने निर्देश दिए हैं। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज निगम बोध घाट, कश्मीरी गेट में विकसित की जा रही मल्टी लेवल स्टैक कार पाकिंर्ग का निरीक्षण किया। 
       निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेयर को कार पाकिंर्ग प्रोजेक्ट की कार्य योजना, निर्माण और परिसर में विकसित की जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। निगम बोध घाट पर मौजूदा पाकिंर्ग सुविधा के अलावा अतिरिक्त 95 कारों की क्षमता वाली स्टैक पाकिंर्ग विकसित की जा रही है। 
       उन्होंने कहा कि स्टैक पाकिंर्ग का काम दो माह के भीतर पूरा किया जाए। इस पाकिंर्ग परियोजना के पूरा होने से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो दुख भरे समय में अपने किसी परिजन या अन्य किसी प्रिय के अंतिम संस्कार में शामिल होने निगम बोध घाट आते हैं। 
       यह पाकिंर्ग परियोजना को 3496 वर्ग मीटर भू-क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इस मल्टी लेवल कार पाकिंर्ग में 3 ब्लॉक बनाए गए हैं व 34 कारों की क्षमता वाले ब्लॉक-1 व 17 कारों की क्षमता वाले ब्लॉक-2 का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। वहीं, 44 कारों की क्षमता वाले ब्लॉक-3 का कार्य 31 जुलाई 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। पाकिंर्ग परिसर में शौचालय, नियंत्रण कक्ष और पंप लगाया जा रहा है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.