Tuesday, Jun 06, 2023
-->
passengers-will-reach-airport-from-new-delhi-in-21-minutes-by-metro

मेट्रो से 21 मिनट में नई दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचेंगे यात्री 

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब रफ्तार बढाई जाएगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक बुधवार से ही एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेगी। 
    डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन और रेड लाइन आदि जैसे नियमित गलियारों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन की औसत गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन का परिचालन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक किया जा सकता है और बुधवार से इसे बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया जाएगा।
      उन्होने कहा कि यह उन्नत प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया गया है। डीएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन की गति को बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना है और यह उस परियोजना की शुरुआत है। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में, नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा करने में लगभग 25 मिनट लगते हैं। उन्होंने कहा कि गति में वृद्धि के बाद यात्रा का समय तीन-चार मिनट कम हो जाएगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.