Sunday, Mar 26, 2023
-->
people-between-18-and-59-years-will-get-free-booster-dose-at-government-centers

सरकारी केंद्रों पर 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

  • Updated on 4/22/2022

-आदेश जारी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वायरस रोधी टीके की एहतियात खुराक मुफ्त दी जाएगी। परिवार कल्याण निदेशालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि अब 18 से 59 साल तक के लोगों को सभी सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी।

यह कदम तब उठाया गया है, जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और संक्रमण दर भी बढ़ी है। आदेश में कहा गया है कि लोगों को जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी है, उसी वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। जिन लोगों को दूसरी डोज लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं।

आदेश में कहा गया है कि प्रीकॉशन डोज के लिए ऑनलाइन समय ले सकते हैं या सीधे टीकाकरण केंद्रों पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक केंद्र सरकार के आदेश के तहत प्रीकॉशन डोज केवल प्राइवेट सेंटरों पर उपलब्ध थी, जिसके लिए पैसे देने पड़ते थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.