Thursday, Mar 30, 2023
-->
Peoples charge sheet issued, Kejriwal guilty, people will punish AAP: Ramveer Singh Bidhuri

जनता का आरोप पत्र जारी, केजरीवाल दोषी, आप को जनता देगी सजा: रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • Updated on 11/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा ने जनता का आरोप पत्र जारी करते हुए कहा है कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सड़क, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, समाज कल्याण, ग्रामीण इलाके और रोजगार के क्षेत्र में केजरीवाल ने जनता के साथ जो भी वादे किए थे, वे झूठे साबित हुए हैं। 
        नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और आरोप पत्र के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों हरीश खुराना, प्रवीण शंकर कपूर, आरती मेहरा, श्वेता पाठक ने यह आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि सच तो यह है कि केजरीवाल जनता की नजरों में दिल्ली की बदहाली के लिए पूरी तरह दोषी हैं। इसलिए जनता आगामी नगर निगम चुनावों में इस वादाखिलाफी के कारण केजरीवाल को सजा देगी। 
    रातवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप पत्र के आरोपों को गिनवाते हुए बताया कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ वादा किया था कि 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन पिछले आठ सालों में पानी की सप्लाई नहीं बढ़ी, पानी की सप्लाई 900 एमजीडी है जबकि मांग 1300 एमजीडी को पार कर गई है। दिल्ली की 40 फीसदी आबादी को दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिलता। जहां पानी आता भी है, वह इतना गंदा है कि लोग कैंसर, लीवर और किडनी की बीमारियों से त्रस्त हो रहे हैं। इसी तरह सीवर लाइन का भी विस्तार नहीं हो सका। गांवों और 83 फीसदी अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं है। 

जनता के आरोप...
-15 हजार बसों का वादा था, डीटीसी बसें 6500 से घटकर 3760 रह गई है 
-बिजली में फिक्स चार्ज, पेंशन चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी टैक्स लगा है जिससे घरेलू बिजली 8.50 रुपए, कमर्शियल 18 रुपए प्रति यूनिट, देश में सबसे महंगी मिलती है। 
-30 हजार नए बेड देने का वादा था, आठ साल में जोड़े 2918, सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी अस्पतालों को बूचडख़ाना कहा। 
-मोहल्ला क्लीनिकों में न प्रशिक्षित डॉक्टर हैं और न ही दवाइयां, गलत दवाई से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। 
-स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के नाम पर 16 बाइक खरीदकर बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की वह भी बंद हो गई। 
-आयुष्मान भारत योजना को विधानसभा में घोषणा के बावजूद दिल्ली में लागू नहीं होने दी। 
-आठ सालों में एक भी नया अस्पताल नहीं खोला
-स्कूलों को खोलने का वादा, पेंशन, पक्की नौकरी सहित ऐसे तमाम वादे हैं जो सिर्फ धोखा साबित हुई। 
 

comments

.
.
.
.
.