Tuesday, Jun 06, 2023
-->
photo exhibition organized under seva pakhwada, benefits of schemes given to street vendors

सेवा पखवाड़ा के तहत फोटो प्रदर्शनी का आयोजन, रेहड़ी पटरी वालों को सरकारी योजनाओं का दिया लाभ

  • Updated on 9/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में किये गए कार्यो पर ललित कला अकादमी में लगी एक फोटो प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू किये गए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आयाम पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। फोटो प्रदर्शन प्रधानमंत्री के जीवन के विविध पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है। 
        वहीं सेवा पखवाड़े में दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर्स) आत्मनिभर्र के अंतगर्त बदरपुर विधानसभा स्थित भाजपा कार्यालय में ऋण वितरण शिविर लगवाकर बैंक व निगम अधिकारियों द्वारा रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ पर फल, सब्जियों के ठेले लगाने वाले गरीब लोगों को व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत करवाया। इस दौरान लगभग 500 क ी संख्या में सड़क विके्रताओं ने योजना के अंतगर्त लाभ प्राप्त किया।  
        सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पीएम योजनाओं से जुड़ कर देश में गरीब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण सड़क विके्रता जो रेहड़ी.पटरी पर सामान बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करते है उन्हे बहुत मुश्किलों से जूझना पड़ा। लॉकडाउन के बाद उन्हें अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से कर्ज के लिए मोहताज ना रहना पड़े इसीलिए 10 हजार रूपए तक का लोन बिना गारंटी दिया जा रहा है। कायक्रम में रविंद्र चौधरी, उदय शंकर मिश्रा, मिंटू, अरुणा रावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, रेहड़ी पटरी नेता उपस्थित थे।      
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.