Sunday, Jun 04, 2023
-->

नाटक और मुशायरों से सजा दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल

  • Updated on 12/17/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। दिल्ली पोएट्री फेस्टिवल की शुरुआत कल से हो चुकी है। फेस्टिवल 18 दिसम्बर तक चलेगा। फेस्टिवल का ये चौथा सीजन है और हर बार की तरह इस बार भी इंटरैक्टिव सेशन, नाटक और मुशायरा का आयोजन गया है।

पैनल चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर हस्तियां 

एनसयूआई कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहे इस फेस्टिवल में वक्ता के तौर पर कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें विलियम डालरिम्पल, अन्नू कपूर, संजना कपूर, विद्या शाह, वसीम कपूर, मंगलेश डबराल जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। पोएट्री फेस्टिवल के पहले दिन विलियम डालरिम्पल और विद्या शाह ने पैनल चर्चा की, जिसका विषय था ‘दि लास्ट मुगल’। पैनल चर्चा के बाद ‘जश्न-ए-तहजीब’ के नाम से मुशायरा भी रखा गया।

नजीर अकबराबादी के जीवन पर नाटक का मंचन 

आज पोएट्री फेस्टिवल में वक्ताओं के साथ ‘मैं ना सोने दी’ शीर्षक के साथ पैनल चर्चा रखी जा रही है, जिसमें रूढि़वादी मानसिकता को चुनौती देने में कविता और कला की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। फेस्टिवल में आज ‘पोएट्री ऑन लव एंड रिलेशनशिप्स’ सेक्शन में खूबसूरत छंदों के जरिए प्रेम के अलग-अलग रंगों को बयां किया जाएगा। वहीं मशहूर कवि नजीर अकबराबादी के जीवन पर नाटक का मंचन भी किया जाएगा, जिसमें अतुल तिवारी और कुलदीप सिंह परफॉर्म करेंगे।

पोएट्री इन सिनेमा अन्नू कपूर के साथ चर्चा

फेस्टिवल के समापन के दिन यूथ थियेटर गु्रप व्यंग्यात्मक नाटक ‘मुक्तिबोध की औलाद’ का मंचन करेगा। इस दिन जाने-माने अभिनेता अन्नू कपूर ‘पोएट्री इन सिनेमा विषय पर चर्चा करेंगे। साथ ही संजना कपूर के साथ चिल्ड्रेन पोएट्री फेस्ट का सेशन भी होगा। फेस्टिवल में लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी विवाह गीतों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। पोएट्री फेस्टिवल सुबह 10.30 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.