Sunday, Dec 10, 2023
-->
portal launched to deal with corruption cases

भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए पोर्टल लॉन्च

  • Updated on 9/22/2023

 

-उपराज्यपाल ने वीसीआईएमएस पोर्टल लॉन्च किया

-पोर्टल पर दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए व दिल्ली पुलिस के किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ शिकायत की जा सकेगी, होगी कार्रवाई

-अब भ्रष्टाचार की शिकायत सिर्फ पोर्टल पर कर सकेंगे 

नई दिल्ली। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने वीरवार को सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (वीसीआईएमएस) पोर्टल को लॉन्च किया। देश में अपनी तरह का यह पहला ऑनलाइन पोर्टल भ्रष्टाचार की शिकायतों से निपटने और निगरानी में पारदर्शिता व गोपनीयता लाने के साथ शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई में मदद करेगा। पोर्टल के लॉन्च होने से अब भ्रष्टाचार के खिलाफ भौतिक रूप से प्राप्त शिकायतों को न तो स्वीकार किया जाएगा और न ही इन पर संज्ञान लिया जाएगा। पोर्टल को https://www.vcims.delhi.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है।

राजनिवास में आयोजित कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि वीसीआईएमएस एक एकल विंडो पोर्टल के रूप में काम करेगा जो आम नागरिक को दिल्ली सरकार, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, दिल्ली पुलिस और अन्य स्वायत्त संगठनों और दिल्ली सरकार के संस्थानों के कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी समय सतर्कता शिकायत दर्ज करने में सक्षम बनाएगा। साथ ही, यह पोर्टल ब्लैकमेलर्स की परेशान करने वाली शिकायतों पर भी रोक लगाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने वाली आम जनता के बीच फेसलेस इंटरफेस सुनिश्चित करके भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक प्रभावी उपकरण साबित होगा। उन्होंने कहा कि वीसीआईएमएस पोर्टल का लॉन्च इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पीडब्ल्यूडी में व्यक्तियों व ठेकेदारों द्वारा फर्जी बिल, क्लासरूम और उत्पाद शुल्क जैसे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

------

पोर्टल की खूबियां

-शिकायतकर्ता की पहचान शुरू से लेकर अंत तक गोपनीय रखी जाएगी।

- सरकारी सेवकों द्वारा रिश्वत की मांग के मामलों में शिकायत दर्ज करने के लिए एक मंच मिलेगा।

-सरकारी सेवकों को रंगे हाथों पकड़ सकेगा।

- हर स्तर पर यह महसूस किया जा सकेगा कि उस पर नजर रखी जा रही है।

-शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत की स्थिति की जानकारी उसके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.