Friday, Mar 31, 2023
-->
protest-in-memory-of-aishwarya

ऐश्वार्य की याद में विरोध प्रदर्शन

  • Updated on 11/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  एसएफआई एलएसआर (लेडी श्रीराम कॉलेज)  ने सोमवार को  लेडीश्रीराम कॉलेज के सामने ऐश्वर्या की याद में विरोध प्रदर्शन और मोमबत्ती जागरण का आयोजन किया। कई अन्य कॉलेजों के छात्र भी सभा में शामिल हुए। एलएसआर के छात्रों के साथ, एसएफआई के राज्य सचिव प्रीतीश मेनन, एलएसआरएसयू के पूर्व महासचिव उन्नीमाया, एलिजाबेथ, एयूडी छात्र संघ में सीसीसी सदस्य, उमेश, जेएनयूएसयू के पूर्व पार्षद और जेएमआई के अरोज़मा ने सभा को संबोधित किया। एलएसआर की छात्रा ऐश्वर्या ने आर्थिक तंगी और छात्रवृत्ति में देरी के चलते आत्महत्या कर ली थी। एसएफआई एलएसआर यूनिट के यूनिट सचिव प्राची ने कहा, प्रशासन ने हमें सुधारात्मक उपायों का वादा किया था, लेकिन अपने वादों को लागू करने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों नेदोबारा अपनी मांगों को कॉलेज प्रशासन के सामने दोहते हुए प्रथम वर्ष की छात्रावास नीति को निरस्त करने, ऐश्वर्या की स्कॉलरशिप को प्रोसेस कराने के लिए प्रशासन हस्तक्षेप करेगा सहित 9 मांगें रखी गईं हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.