नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुधारने के नाम पर जनता को धोखा देने और एक विस्फोटक स्थिति के मुहाने पर लाकर खड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि दिल्ली में 2013-14 में जब केजरीवाल सरकार सत्ता में आई थी, डीटीसी के बेड़े में 5223 बसें थीं। अब ये 25 फीसदी कम होकर सिर्फ 3762 रह गई हंै। उन्होने कहा कि डीटीसी की इन बसों में 2644 बसें ऐसी हैं जो अपनी 12 साल की उम्र भी पूरी कर चुकी हैं। लो फ्लोर बसों की उम्र 12 साल या साढ़े सात लाख किलोमीटर की दूरी, जो भी पहले हो, तय की गई है। बाकी 1118 बसें भी जल्दी ही अपनी उम्र पूरी करने वाली हैं। इस तरह ये सारी बसें सड़कों से हटने वाली हैं। इन बसों को सड़कों पर चलाना इतना खतरनाक हो चुका है कि आए दिन इनमें आग लग रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता को भ्रम में डालते हुए कहा जा रहा है कि दिल्ली में बसों का बेड़ा सात हजार से ऊपर कर दिया है जबकि सच्चाई यह है कि जितनी भी नई बसें सड़कों पर आ रही हैं, वे सभी प्राइवेट ऑपरेटरों की बसें हैं। आप ने 2020 में अपने मेनिफेस्टो में 11 हजार बसें लाने का वादा किया था लेकिन पिछले सात सालों में डीटीसी की सिर्फ दो इलेक्ट्रिक बसें एक महीने पहले आई हैं। रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि सरकार पिछले पांच साल से जनता को झांसा दे रही है कि डीटीसी में पांच हजार बसें ला रही है लेकिन पांच बसें नहीं ला सकीं। जबकि डीटीसी का घाटा दो हजार करोड़ हो गया। ये तब जब कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई, उन्हें पक्का नहीं किया गया। सरकार की नीतियों के चलते सार्वजनिक परिवहन का भट्ठा बिठा दिया है, लोग प्राइवेट वाहन से चलने को मजबूर हैं जिससे प्रदूषण की मार भी पड़ रही है।
भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के...
Dream11 ने GST नोटिस के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर की अपील
PACL मामला: SEBI का निवेशकों को मूल दस्तावेज जमा करने का निर्देश
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...