Tuesday, Sep 26, 2023
-->
public-transport-the-fleet-of-buses-exceeds-7-thousand

सार्वजनिक परिवहन में बसों का बेड़ा 7 हजार के पार

  • Updated on 3/8/2022

-परिवहन मंत्री ने 100 लो-फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बसों और एक प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 100  लो-फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बसों और एक  प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। गहलोत ने कहा कि ये बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। सरकार की क्लस्टर योजना के तहत लाई गईं ये बसें, पैनिक बटन व  ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इसमें दिव्यांग लोग भी आसानी से यात्रा कर पाएंगे। इन 100 बसों के शुरू होने के साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन बसों की संख्या बढ़कर 7,001 हो गई है। इससे पहले बसों की अधिकतम संख्या 2010 राष्ट्रमंडल खेल के दौरान थी, तब बसों की कुल संख्या ने 6,000 का आंकड़ा पार किया था। परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं यह सभी बसें दिल्ली के नागरिकों को समर्पिंत करता हूं और उनसे निजी गाड़ियों का इस्तेमाल कम करने और दिल्ली को प्रदूषण और भीड़भाड़ से मुक्त कराने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने का आग्रह करता हूं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में बसों के बेड़े में पहली बार सात हजार से ज्यादा बसें हो गई हैं। नई बसें घुम्मनहेड़ा डिपो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व आनंद विहार आईएसबीटी आदि रूट पर चलेंगी। जबकि नई इलेक्ट्रिक बस आईपी डिपो से सर्कुलर रूट ई-44 पर चलेगी। सरकार ने डीटीसी बेड़े में अतिरिक्त 1000 ई-बसों और क्लस्टर बेड़े में 240 ई-बसों को शामिल करने की योजना बनाई है। विभाग नई बसों के लिए अपने सभी मौजूदा और नए डिपो का विद्युतीकरण कर रही है।

----
रोजाना 30 लाख लागों ने किया सफर
गहलोत ने बताया कि फरवरी में रोजाना 30 लाख लोगों से अधिक लोगों ने डीटीसी और कलस्टर बसों में सफर किया जो दिल्ली की आबादी का करीब 14 फीसदी है।
----
इन रूटों पर नई सीएनजी एसी बसें चलेंगी
-918-कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से दिल्ली सचिवालय (राजघाट पावर हाउस)
-966-कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
-980-कमरुद्दीन नगर से केंद्रीय टर्मिनल
-910-सैयद गांव से शिवाजी से स्टेडियम
-जीएल-91- मुंडका गांव मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर-2
-518-उत्तम नगर टर्मिनल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
-546-उत्तम नगर टर्मिनल से हमदर्द नगर
-939-मंगोलपुरी क्यू ब्लॉक से आनंद विहार आईएसबीटी
-628-उत्तम नगर टर्मिनल से सफदरजंग टर्मिनल
-235-वजीरपुर जेजे कॉलोनी से नंद नगरी टर्मिनल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.