Saturday, Mar 25, 2023
-->
Rajdhani College painted in the colors of National Cadet Corps

राष्ट्रीय कैडेट कोर के रंग में रंगा राजधानी कालेज

  • Updated on 3/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी कॉलेज के 7 दिल्ली गल्र्स बटालियन और 6 दिल्ली बटालियन एनसीसी ने अपने वार्षिकोत्सव समारोह ग्रीन बेरेट का आयोजन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के 41 कॉलेजेस के तकरीबन 600 से अधिक कैडेट ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

राष्ट्रीय कैडेट कोर दिल्ली निदेशालय के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल एसपी विश्वास राव, मुख्य अतिथि, दिल्ली ग्रुप बी कमांडर ब्रिगेडियर देवाशीष चौधरी और कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अब्दुल हमीद खान विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। समारोह में स्क्वायड ड्रिल, गार्ड ऑफ ऑनर, बेस्ट कैडेट, वॉरियर्स रन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा फोटोग्राफी समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल प्रोफेसर राजेश गिरी ने राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी उपस्थित सीनियर डिविजन और सीनियर विंग के कैडेट को राष्ट्रीय कैडेट कोर की शपथ दिलवाई। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने स्क्वायड ड्रिल और शिवाजी कॉलेज ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय कैडेट कोर के पी आई स्टॉफ और दूसरे कॉलेजेस से आए एनसीसी अफसरों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। राजधानी कॉलेज एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा.दिव्या सिंह और लेफ्टिनेंट हरीश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

comments

.
.
.
.
.