Tuesday, Oct 03, 2023
-->

टीवी पत्रकार रवीश कुमार को मिला पहला कुलदीप नैय्यर पुरस्कार

  • Updated on 3/20/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ब्यूरो। पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके पत्रकार रवीश कुमार को पहले कुलदीप नैय्यर सम्मान से नवाजा गयाा। सम्मान के तौर पर उन्हें एक लाख रुपए का चेक व प्रतीक चिह्न दिया गया।

 मौजूदा पार्षदों को टिकट न देने के फरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज

गाधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से आईआईसी में आयोजित समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने कहा कि यह पुरस्कार ऐसे समय में दिया जा रहा है जब यूपी में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी हुई है। यूपी में वह अलग विचारधारा के समझे जाते हैं और एक जात के खिलाफ खुलेआम कहते रहे हैं। उनकी पार्टी को जनादेश मिला है और इसका मैं आदर करता हूं लेकिन मौजूदा समय में एक खास वर्ग में भय का वातावरण है, उस वातावरण को दूर करने की जिम्मेदारी भी सरकार की है। उन्होंने भारत-पाक के विभाजन के दौरान के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि किसी में फर्क न करें और सभी को समान समझें। 

पत्रकार रवीश कुमार ने  पुरस्कार के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह दौर संभावनाओं को तलाशने का है। हम हर समय इस तलाश में हैं कि कहां-कहां संभावनाएं बची हुई हैं। वर्तमान में उन पत्रकारों को कैसे भूल सकते हैं जो संभावनाओं को बचाने में लगे हैं, भले ही उनकी संभवनाएं समाप्त हो जाएंगी लेकिन आने वाले वक्त में दूसरों के लिए बड़ा उपकार करेंगे। जब भी सत्ता की चाटुकारिता से ऊबे हुए या धोखा खाए पत्रकारों की नींद टूटेगी, ऐसे पत्रकारों की बचाई हुई संभावनाएं ही उनका सहारा बनेंगी। 

मतदाता सूची में फोटो न होने पर दिखाना होगा वोटर कार्ड

पत्रकार ओम थानवी ने कहा कि भाषाई पत्रकारिताओं के लिए स्थापित यह पहला कुलदीप नैय्यर पुरस्कार है। गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत व सचिव अशोक कुमार ने कहा कि  ङ्क्षहदी व भारतीय भाषाओं में मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करने वाले श्रेष्ठ पत्रकार को यह पुरस्कार हर साल दिया जाएगा। कार्यक्रम में रवीश कुमार की पत्नी नैना भी मौजूद थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.