Monday, Sep 25, 2023
-->
Registration portal re-opens for CUET undergraduate courses in Jamia

जामिया में सीयूईटी स्नातक पाठयक्रमों के लिए पंजीकरण पोर्टल फिर खुला

  • Updated on 9/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जामिया मिलिया इस्लामिया ने उन स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए तीन दिन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार को फिर शुरू की जिनके लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) द्वारा परीक्षाएं आयोजित करवायी जा चुकी हैं।  विश्वविद्यालय नई सीयूईटी व्यवस्था के माध्यम से 10 पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर दाखिला कर रहा है। उसने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्र्यिथयों के लिए अगस्त में पंजीकरण पोर्टल खोला था। विश्वविद्यालय ने विद्याॢथयों से अनुरोध मिलने पर प्रवेश पोर्टल फिर खोला है। पोर्टल शुक्रवार से रविवार तक खुला रहेगा।  एक आधिकारिक आदेश में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा, संबंधित पक्षों द्वारा बार बार अनुरोध किए जाने पर जामिया मिलिया इस्लामिया परीक्षा वेबसाइट का ऑनलाइन पोर्टल जामिया के उन स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 23 सितंबर-26 सितंबर 2022 के दौरान पंजीकरण के लिए चौथी बार खोला गया है जिनकी परीक्षाएं सीयूईटी द्वारा परीक्षाएं आयोजित करवायी जा चुकी हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह पंजीकरण का आखिरी मौका है। ये पाठ्यक्रम बीए (आनर्स) तुर्की भाषा एवं साहित्य, बीए (आनर्स) संस्कृत, बीए (आनर्स) फ्रैंच एवं फ्रैंकोफोन स्ट्डीज, बीए (आनर्स) स्पैनिश एवं लातिन अमेरिकी अध्ययन, बीए (प्रतिष्ठा) इतिहास, बीए (प्रतिष्ठा) ङ्क्षहदी, बीए (आनर्स) अर्थशास्त्र, बीएससी जैवप्रौद्योगिकी, बी वोकेशनल (सौर ऊर्जा), बीएससी (आनर्स) भौतिकी हैं।  विश्वविद्यालय में छह अक्टूबर से इन पाठ्यक्रमों के लिए कक्षाएं शुरू होने की संभावना है।     

 

 

comments

.
.
.
.
.