Wednesday, Mar 22, 2023
-->
Rs 70,000 crore received for furthering Jal Jeevan Mission: Gajendra Singh Shekhawat

जल जीवन मिशन को आगे बढ़ाने के लिए मिले 70 हजार करोड़ रुपए: गजेंद्र सिंह शेखावत

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जल जीवन मिशन को गतिमान करने के लिए इस वर्ष 70 हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विवरण रखते हुए कहा कि जल जीवन मिशन ने हाल ही में 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुचाने का आंकड़ा पार किया है और बजट वृद्धि से घर घर नल से जल के संकल्प को पूरा करने में और गति मिलेगी। 
       गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्रीय बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए 7192 करोड़ रुपए का प्रावधान संपूर्ण स्वच्छता की बुनियाद को अचल अटल बनाएगा। आजादी के इस अमृत काल में भारत की समृद्धि में प्राकृतिक संसाधनों की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की नदियों को जोडऩे की योजना के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान आने वाले समय में देश की उन्नति के लिए निर्णायक होगा। 
     जल समानता से सुरक्षित, संरक्षित और वितरित हो इसके लिए अटल भूजल योजना में 1000 करोड़ रुपए, नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ रुपए तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 8587 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट प्रतिक्रिया में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट करते हुए यह बजट सबके साथ, सबके विकास और प्रयास का बजट है। 
 

comments

.
.
.
.
.