Thursday, Jun 01, 2023
-->
Sarai Kale bus stand, the pressure of agreement is being made on the street vendors

सराय काले बस अड्डा रेहड़ी वालों पर बनाया जा रहा है समझौते का दबाव

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास सराय काले बस अड्डा के नजदीक छोले भटूरे वाले रेहड़ी पटरी वालों और  पुलिसकर्मियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब रेहड़ी पटरी वालों ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वालों के पक्ष में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है नहीं तो रेहड़ी पटरी नहीं लगने दी जाएगी। 
      स्ट्रीट वेंडर्स ने परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दबाव बनाया जा रहा है कि शिकायत वापस ले लो। नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव, अनिल बख्शी ने स्थानीय सुरक्षाकर्मियों पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि पटरी वालों को धमकाया जा रहा है और गैरलाइसेंसी बताकर भगया जा रहा है। 
      उन्होने कहा कि रेहड़ी पटरी वाले इंसान हैं और उनसे इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है। इसलिए हम अब उपायुक्त और आयुक्त से मिलने में भी पीछे नहीं रहेंगे। 

comments

.
.
.
.
.