Friday, Mar 31, 2023
-->
Scholars from India and abroad honored with ISC awards

देश-विदेश के विद्वान आईएससी पुरस्कारों से सम्मानित

  • Updated on 8/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को संस्कृत दिवस मनाया जाता है। इंटनेशनल संस्कृत कॉन्फ्रेंस (आईएससी) की गवर्निंग कॉउंसिल ने भी इसबार संस्कृत दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिमसें  देश-विदेश के चुनिन्दा विद्वानों को संस्कृत के प्रति उनकी निष्ठा एवं उत्तम सेवा हेतु विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष  प्रो. ओम नाथ बिमली, डीयू के जॉइण्ट डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी, वैयाकरण प्रो. सत्यपाल सिंह और राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल के निदेशक प्रो. रमाकान्त पाण्डेय को संस्कृत अध्यापन एवं शोध के द्वारा भाषा के उन्नयन में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु संयुक्त रूप से सुरभारती समुपदसक सम्मान दिया गया। अनेक संस्कृत कार्यक्रमों के आयोजन में मार्गदर्शन करते हुए उसके समायोजन में प्रशासक के रूप में महती भूमिका निभाने वाले अमेरिका में साइंस के विद्वान् एवं स्कूल ऑफ इण्डिक स्टडीज के डायरेक्टर प्रो. बलराम सिंह एवं मऊ, यूपी के राजकीय महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. मुनीब शर्मा को संस्कृत संवर्धक सम्मान प्रदान किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हरिदत्त शर्मा को संस्कृत के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु संस्कृत प्रतिष्ठा सम्मान दिया गया। सम्मान-समारोह की अध्यक्षता कर रही मैत्रेयी महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. हरित्मा चोपड़ा ने इस समारोह की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।  बीएल इन्स्टीट्यूट ऑफ इण्डोलॉजी के निदेशक प्रो. गया चरण त्रिपाठी मुख्य अतिथि, सीसीआरटी, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राहुल कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित  किया।  

 

comments

.
.
.
.
.