Friday, Mar 31, 2023
-->
security-increased-at-metro-stations-long-queues-started

मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा, लग गई लंबी कतारें 

  • Updated on 1/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को सोमवार को सुबह व शाम को तब परेशानी हुई जब वह स्टेशनों पर पहुंचे और लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं। नजर आया कि मेटल डिटेक्टर फे्रम से पहले भी एक सीआईएसएफ कर्मी तलाशी ले रहे हैं जबकि फ्रेम के आगे भी एक सुरक्षाकर्मी मशीन से तलाशी कर रहा है। 
     जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम हो या फिर मालवीय नगर, राजीव चौक, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, कड़कडड़ूमा सहित कई स्टेशनों पर ऐसी लंबी लाइनें लगी हुई थीं। द्वारका मोड़ से चढ़े दिनेश ने बताया कि 25 मिनट से ज्यादा समय सुरक्षा घेरा को पार करने में लग गया। वहीं मालवीय नगर में सुबह लंबी भीड़ देखकर जब एक यात्री ने सुरक्षाकर्मी से पूछा तो उसका जवाब था 26 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा। 
      जामिया नगर से कनाट प्लेस पहुंची दिव्या व फरजाना ने बताया कि वहां भी लंबी लाइन लग गई थी। लाल किला, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक स्टेशनों पर भी भारी भीड़ दिखी और राजीव चौक में शाम को लंबी लाइन लग गई। यात्रियों ने बताया कि पहले बैग जांच के बाद सुरक्षाकर्मी जांच करते थे लेकिन अब बैग जांच से पहले भी एक राउंड जांच की जा रही है। हालंाकि दिल्ली मेट्रो की ओर से औपचारिक तौर पर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.