-संक्रमण दर 15 फीसदी के पार, 2495 नए मामले नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 2495 नए मामले आए और संक्रमण दर 17.85 प्रतिशत से घटकर 15.41 प्रतिशत पर आ गई। जांच ज्यादा होने से मामले अधिक आए हैं। लेकिन सात मरीजों की मौत हो गई है। तीन फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं। एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1372 मामले आए थे और 6 मौतें हुई थीं। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आने के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। एक हफ्ते से दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज हो रही है।
एक दिन में 1466 मरीज ठीक हुए हैं। राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,73,394 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 26,343 मरीजों की मौत हुई है। कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 से बढक़र 253 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 8506 हो गई है। 6 फरवरी के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है। अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अब भी ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या 490 से बढक़र 534 हो गई है, जिसमें कोरोना के 27 संदिग्ध मरीज भी शामिल हैं। करीब 15 दिन पहले केवल 130 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती थे। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 130 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिसमें 16 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। जबकि 168 कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं, 5504 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 16 हजार 187 सैंपल की जांच हुई है।
BBC डॉक्यूमेंट्री बैनः SC ने केंद्र को नोटिस जारी, 3 हफ्ते में मांगा...
Nawazuddin Siddiqui की मां ने लगाए बहू पर आरोप, कहा -'नहीं है ये...
कंझावला मामला: अंजलि की विसरा रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा
शाहरुख खान की हीरोइन करने जा रही हैं शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे
अडाणी समूह के शेयरों में जारी है गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर...
Video: इस भव्य महल में सात फेरे लेंगे कियारा-सिद्धार्थ, यहां देखें...
अडानी मामले पर संसद में आज भी बवाल, दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 480 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 118 अंक...
अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखा चीनी जासूसी गुब्बरा, खतरे की आशंका
ग्राहकों को झटका, अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम