Thursday, Jun 01, 2023
-->
share-your-experiences-of-azad-hind-fauj

आजाद हिंद फौज के अपने अनुभव साझा किए

  • Updated on 8/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजधानी में 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के उत्तरजीवी जी.बी.एन पांडे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने  98 वर्ष की आयु में भी एक 28 वर्ष की आयु वाले नवयुवक जैसी बुलंद आवाज में वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए । मुख्यअतिथि ने महात्मा गांधी के साथ बिताए कुछ पलों का उल्लेख किया और उनसे सीखी हुई बातों को सबके साथ साझा किया।  वह आजाद हिंद फौज का हिस्सा तब बने जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए उनके पिता की हत्या कर दी गई थी।  बहुत छोटी आयु में फौज का हिस्सा बनने से व्यस्क होने पर वह एक अनुभवी फौजी बने जिन्होंने भारत देश को आजाद करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।  इस दौरान उन्होंने आजाद हिंद फौज के अपने अनुभव भी साझा किए। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश गिरी ने जीबीएन.  पांडे का अति विशिष्ट सम्मान किया।  पांडे ने कॉलेज के प्राचार्य को स्वयं रचित पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं ने गांधी  के मधुर भजन भी गाए ।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.