Friday, Sep 29, 2023
-->

चंदेरी सिल्क, तानपुरा और विंटेज कैमरे की कहानी बयां करती प्रदर्शनी

  • Updated on 4/22/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ब्यूरो। फोटो के माध्यम से किसी कला की यात्रा को पेश करना देखने और दिखाने वाले के लिए एक अद्भुत अनुभव होता है। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में शुक्रवार से शुरू हुई री-विजिटिंग क्राफ्ट्स एग्जीबिशन ऐसे ही फोटोग्राफरों की अद्भुत तस्वीरों को पेश करती नजर आ रही है।

नारी सशक्तिकरण का संदेश देगा समयपुर बादली का मतदान केंद्र

इनमें अंकित अग्रवाल का मेकिंग ऑफ तानपुरा, मृगांक कुलश्रेष्ठा का दि फेडिंग व्हिरल ऑफ द लूम्स और मूगा सिल्क ऑफ असम, ताहा अहमद की मुकाइश वर्क फ्रॉम लखनऊ, विकास गुप्ता की एन ऑरा ऑफ एनालॉग और भरत तिवारी की चंदेरी वीवर्स शामिल हैं। विकास की तस्वीरें एनालॉग फोटोग्राफर्स की अंतिम जेनरेशन को दिखाती है, जो ऐतिहासिक शहर कुरुक्षेत्र में रह रहे हैं।

इंडिया फोटो आर्काइव फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह फोटो प्रदर्शनी कला प्रेमियों को कई प्राचीन कलाओं की यात्रा को दर्शाती नजर आ रही है। पांच फोटोग्राफर्स की फोटो से सजी इस प्रदर्शनी में फोटो के माध्यम से तानपुरा, चंदेरी सिल्क, मूगा सिल्क और विंटेज कैमरा की यात्रा को दर्शाया है। फोटोग्राफर भरत तिवारी ने महज 23 पिक्चर के माध्यम से चंदेरी सिल्क की शुरू होने से दुकान तक पहुंचने की पूरी यात्रा पेश की है।

अपनी तस्वीर के बारे में बताते हुए भरत कहते हैं कि चंदेरी घूमने का जब मुझे मौका मिला तो मैंने देखा की वहां आज भी चंदेरी का काम उसी लगन और मेहनत के साथ किया जाता है जैसे आज से सदियों पहले किया जाता था। मगर उनकी इस मेहनत का फल अब उनको नहीं मिलता। वहीं हथकरघा कला अब कम ही देखने को मिलती है। मैंने उसी को अपने कैमरे के माध्यम से पेश किया है। चंदेरी साङ्क्षडय़ों से जुड़ी मेरी तस्वीरों में इनके बनने से लेकर बेचने के लिए दुकान तक पहुंचने की यात्रा है। इसमें कैसे लोग धागे को निकाल कर हाथ की मशीनों से बनाते है और अंत में यह कैसे दुकानों तक पहुंचता है को पेश किया है। 

MCD चुनाव में ऑफ लाइन प्रचार बंद लेकिन ऑन लाइन रहेगा चालू

फोटोग्राफर अंकित अग्रवाल की तानुपरा की यात्रा भी लोगों को आकर्षित करती नजर आई। 16 पिक्चर में पुरी होती तानपुरा की यात्रा को अंकित ने काफी मेहनत के साथ पेश किया है। अंकित बताते हैं कि प्रदर्शनी में मैंने, तानपुरा कैसे तैयार होता है इस को पेश किया। तानपुरा के बनने और उसके दुकान पर बिकने की यात्रा मेरी तस्वीरों में नजर आई। कद्दू से तैयार होने वाला तानुपरा प्रदर्शनी को फोकस देता नजर आ रहा था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.