Monday, Oct 02, 2023
-->
skywalk will be constructed to connect supreme court and metro station

सुप्रीम कोर्ट और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए स्काईवाक का होगा निर्माण

  • Updated on 5/28/2022

नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य भवन, अतिरिक्त भवन और मेट्रो स्टेशन के बीच सुचारू आवाजाही के लिए लोक निर्माण विभाग प्रगति मैदान के पास स्काईवाक यानी फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना बना रहा है। उच्चतम न्यायालय प्रशासन ने अपने कर्मचारियों, अधिकारियों और अदालत भवनों में आने वाले लोगों को नया मार्ग देने के लिए एजेंसी को सूचित किया है। 
पीडब्ल्यूडी, जो परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है,इसके लिए एक निर्माण कंपनी को काम पर रखने के लिए निविदा जारी की है। जिसकी अनुमानित लागत 9,26,02,862 रुपए है। यह एफओबी प्रगति मैदान के गेट नंबर 10 के पास मेट्रो स्टेशन के निकास और प्रवेश द्वार के पास स्थित होने की संभावना है। यह फुटओवर ब्रिज चौराहे पर मौजूदा स्काईवाक के करीब आएगा, प्रस्ताव जमा करने की आखिरी तारीख 9 जून है। कंपनी को ठेका देने के समय से छह माह में छत से आच्छादित कार्य पूरा किया जाना चाहिए। जैसे ही ट्रांजिट कारिडोर का काम पूरा होता है, दो भवन परिसरों के बीच पैदल चलने वालों की आवाजाही मुश्किल होगी। इसे देखते हुए अदालत ने एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण करने के लिए कहा है। 
विभाग ने मथुरा रोड स्थित प्रगति मैदान में 78,60,594 रुपए की लागत से फुटपाथ की मरम्मत व सुधार के टेंडर के लिए भी नोटिस जारी किया था। 
प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट परियोजना के भूमिगत कार्य के कारण कई स्थानों पर फुटपाथ, सड़क व अन्य सड़क अवसंरचना क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर पैदल चलने वालों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग स्पष्ट रास्ता देने के लिए काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में पीडब्ल्यूडी ने मथुरा रोड पर अंडरपास के प्रवेश द्वार पर ट्रांजिट नेटवर्क के लिए नए साइनेज लगाए हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.