Monday, Oct 02, 2023
-->
slum-dwellers-will-get-the-keys-of-seven-lakh-flats-after-coming-to-mcd-this-time

झुग्गीवासियों को इस बार एमसीडी में भाजपा आने के बाद मिलेगी सात लाख फ्लैट्स की चाभी

  • Updated on 12/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वायदे अनुसार जहां झुग्गी वहां मकान के तहत दिल्ली के कालकाजी स्थित 3024 फ्लैट्स को झुग्गीवासियों के नाम कर गरीबों के सपने को साकार किया है। इसी को देखने के लिए आज दिल्ली  के विभिन्न क्षेत्रों से झुग्गीवासी कालकाजी पहुंचे जहां उन्हें उम्मीद दिखी कि आने वाले समय में उनके हाथ में भी पक्के मकान की चाभी होगी। 
        पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील चौहान सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे। 
      बैजयंत जय पांडा ने इस अवसर पर कहा कि एक ओर केंद्र सरकार है जिसने जो भी वायदे किए उसे लगातार पूरा करने में लगी हुई है और दूसरी ओर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है जो पिछले आठ सालों से भ्रम फैलाने और झूठे वायदों की राजनीति करती रही है। उन्होने कहा, प्रदूषण को कम करना, बच्चों के लिए साफ  पानी देना और यमुना को साफ करने जैसे काम आज तक नहीं कर पाई। भ्रष्टाचार के कई कारनामे जरूर किए हैं और खुद को ईमानदार बताते हैं जिस पर जनता हंस रही है। 
       सुनील देवधर ने कहा कि भाजपा सात लाख से ज्यादा मकान देगी। एमसीडी में भाजपा का चौथी बार आना झुग्गीवासियों को नए फ्लैट की चाभी लेकर आएगा। एक समय था जब बड़ी इमारतों में अमीर रहते थे लेकिन अब मोदी सरकार में गरीब भी बड़ी इमारतों के ख्वाब ना सिर्फ  देख सकता है बल्कि उनके ख्वाब पूरे भी हो रहे हैं। उन्होने आरोप लगाया कि यमुना सफाई के लिए छह हजार करोड़ रूपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए। आदेश गुप्ता ने कहा, 17 हजार फ्लैट तैयार हैं जल्द ही उन्हें भी झुग्गीवासियों को दिया जाएगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.