नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्डों का अनधिकृत तरीके से रिचार्ज कर बिक्री कर चूना लगाने का मामला सामने आने के बाद दो लोगों को डीएमआरसी ने बाहर कर दिया है। दरअसल पिछले कई दिनों से कुतुबमीनार स्टेशन पर भारी भरकम राशि वाले टॉपअप वाले कार्ड की जानकारी मिल रही थी। जब पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि इन कार्ड का टॉपअप वाले पैसे मैट्रो के खजाने में नहीं आ रहे हैं। जांच के बाद आज सुबह कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर कस्टमर केयर ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले अपने दो कर्मचारियों को धर दबोचा। इसमें एक डीएमआरसी से संबंद्ध है तो वहीं एक निजी एजेंसी से जुड़ा हुआ है। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ये लोग स्टेशन के बाहर रियायती दरेां पर मेट्रो कार्ड बिक्री करते हुए पकड़े गए हैं। इनके पास से ऐसे 23 स्मार्ट कार्ड भी पकड़े गए हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि निजी कंपनीकर्मी न्यूनतम राशि 150 पर कार्ड काउंटर से लेता था और डीएमआरसी कर्मी घर से भारी-भरकम राशि से टॉपअप रिचार्ज करता था। इसके बाद स्टेशन पर रियायत देकर बिक्री कर देता। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इनके बिक्री किए कार्ड ब्लैकलिस्ट किए जा रहे हैं और अब यात्री उन पर यात्रा नहीं कर सकेंगे। ऐसे कार्डों की अभी संख्या 500 के आसपास आंकी जा रही है। मेट्रो ने कस्टमर केयर ऑपरेटर को सेवा से हटा दिया गया है जबकि डीएमआरसी के कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच के लिए एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री टोकन अथवा स्मार्ट कार्ड अधिकृत काउंटर से ही खरीदें। यह काउंटर मेट्रो परिसर में ही बने हुए हैं और बाहर अनधिकृत रूप से मेट्रो स्मार्ट कार्ड बेचने की घटना की सूचना तुरंत मेट्रो अधिकारियों को दें।
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल
मोदी डिग्री मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल पर हमलावर...
हाई कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल का सवाल- क्या देश को PM की शैक्षणिक...
पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया...
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...