Saturday, Sep 23, 2023
-->
Special attention should be given to station upgradation works: Shobhan Chaudhuri

स्टेशन अपग्रेडेशन कार्यों पर दिया जाए विशेष ध्यान: शोभन चौधुरी

  • Updated on 9/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने आज सभी विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा करते हुए दो टूक कहा कि स्टेशन अपग्रेडेशन कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें। 
          पूरे जोन के स्टेशनों के चल रहे अपग्रेडेशन कार्यों की प्रगति पर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया और कहा कि रेलवे के लिए सेफ्टी सबसे पहले है। यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं, पहल व रियायतों की जानकारी भी सभी ग्राहकों तक पहुंचाई जाए। 
          शोभन चौधुरी ने ट्रैक, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग एवं इलेक्ट्रिक ओवरहैड तारों का रखरखाव उच्च स्तर पर किया जाए। उन्होंने विभागों को कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण देने पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रयास किए जाएं कि मानवीय चूक कम से कम हो। उन्होंने सभी मंडलों को सिग्नलिंग सिस्टम के उचित एवं प्रभावी रखरखाव के भी निर्देश दिए। 

comments

.
.
.
.
.