Tuesday, Jun 06, 2023
-->
street-vendors-appealed-to-lg-corporation-workers-are-harassing

रेहड़ी पटरी वालों ने लगाई एलजी से गुहार, तंग कर रहे हैं निगमकर्मी 

  • Updated on 9/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की पुलिस और नगर निगम के अधिकारी रेहड़ी पटरी वालों से कमाई के चलते सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों तक की परवाह नहीं करते हैं। अवैध उगाही के लिए वह कभी सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की दुहाई देते हैं तो कभी उनकी परवाह किए बिना उजाड़ देते हैं। वीकली बाजार एवं रेहड़ी पटरी वालेां के अधिकारों के लिए लडऩे वाले अनिल बख्शी ने बताया कि कई इलाकों में ऐसे मामले अक्सर सामने आते हैं। 
      उन्होने बताया कि सदर पहाड़ गंज, दक्षिण जोन में भी एक ऐसा ही मामला सामने जहां एक निगम इंस्पेक्टर ने उगाही की रकम बढ़ाने की मांग करते हुए पटरी वालों पर अनावश्यक दबाव बनाना शुरू कर दिया है जिसके चलते ये पटरी वाले खासे परेशान हैं। रेहड़ी पटरी संस्था, जनहित स्वाभिमान संस्था के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में सैंकड़ों पटरी वालों ने हाल ही में कई अधिकारियों से भी मुलाकात कर आग्रह किया कि इस बाबत ध्यान दें। 
     रेहड़ी पटरी वालों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लडऩे का दम भरने वाले प्रधानमंत्री जिस लाल किले की प्राचीर से यह प्रण लेते हैं वहीं उससे एक किलोमीटर दूर कई विभाग के लोग कश्मीरी गेट पर रेहड़ी पटरी वालों को परेशान कर रहे हैं। अनिल बख्शी ने गुहार लगाते हुए कहा कि हम दिल्ली के उपराज्यपाल से अपील करते हैं कि वे रेहड़ी पटरी वालों के मामले में दखल दें ताकि शहर की सुंदरता, सुगम यातायात, अर्थव्यवस्था में हम भी अपना योगदान दे सकें। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.