Sunday, Jun 04, 2023
-->
Street vendors occupy the footpath of Anand Vihar, bus stand, railway station, pedestrians upset

आनंद विहार, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा, पैदल यात्री परेशान

  • Updated on 12/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आनंद विहार बस अड्डा और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रेहड़ी पटरी वालों के कब्जे से इन दिनों यात्री परेशान हैं। नियमों को ठेंगा दिखाकर अवैध वसूली के भरोसे फुटपाथ पर पैदल यात्री कम अवैध रेहड़ी पटरी वाले ज्यादा दिखाई देते हैं। 
         नियमों के जानकार बताते हैं कि दिल्ली हाईकोर्ट का आनंद विहार की बाबत स्पष्ट आदेश है कि सर्विस लेन, फुटपाथ पर कोई स्ट्रीट वेंडर्स नहीं होंगे। पथ विक्रेता कानून 2014 के तहत टाउन वेडिंग कमेटी के सर्वे में 300 लोग मिले थे लेकिन आज यहां 600 से 700 स्ट्रीट वेंडर्स सरकारी जमीन पर जमे हुए हैं। 
       बस अड्डा उतर कर रेलवे स्टेशन जा रहे एक परिवार ने कहा, इन दुकान वालों की वजह से बहुत समस्या हो रही हैं। वहीं एक दुकानदार ने बताया कि दलाल यहां सरकारी कर्मियों को रोजाना 100 से 200 रुपए तक वसूलते हैं। इन वसूली करने वालों की ताकत है कि कोई कार्यवाही की जाए तो तबादले तक करवाने की धमकी देते हैं। नेशनल हॉकर फेडरेशन के एक पदाधिकारी कहते हैं कि हम भी इस रेहड़ी पटरी वालों से अपील करेंगे कि वह अवैध वसूली व्यवस्था को न मानें और पैदल यात्रियों के हित में फुटपाथ खाली कर दें। 


 

comments

.
.
.
.
.