नई दिल्ली। कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण रोकने और बसों में भीड़-भाड़ न होने देने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने जैसे कई एहतियाती कदम उठाए हैं। एक आदेश में बुधवार को यह जानकारी दी गई। संयुक्त आयुक्त नवलेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मंगलवार के आदेश के मद्देनजर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन और मौजूदा अप्वाइंटमेंट के लिए ड्राइविंग टेस्ट से संबंधित सभी गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं।
आदेश में कहा गया कि सभी मौजूदा अप्वाइंटमेंट अब फिर से निर्धारित किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश में शहर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए गैर-आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया गया है। उसने बसों और मेट्रो ट्रेनों में भीड़भाड़ पर लगाम लगाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के भी निर्देश दिए हैं।
परिवहन विभाग के आदेश में कहा गया है कि मौजूदा लर्निंग लाइसेंस की वैधता के समय को बढ़ाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित करते हुए सभी जोनल कार्यालयों में सभी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके तहत व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस परीक्षण कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए जारी रहेगा। विभाग के प्रवर्तन कर्मचारी डीडीएमए आदेश के पालन के लिए सार्वजनिक परिवहन वाहनों की भी जांच करेंगे। तीनों आईएसबीटी के कार्यकारी निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह आईएसबीटी में कोविड अनुकूल व्यवहार की निगरानी के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
इसके अलावा वह आईएसबीटी के महाप्रबंधकों को उप नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करेंगे, ताकि उचित निगरानी की जा सके और डीडीएमए के आदेश के अनुसार उचित व्यवहार सुनिश्चित किया जा सके। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की बसें चलाने वाले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के प्रबंधन को भी डीडीएमए के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था