Friday, Mar 31, 2023
-->
The age of evil has come to an end, this is the message of Vijayadashami: Ramesh Bidhuri

बुराई की उम्र का अंत तय है, विजयदशमी का यही संदेश है: रमेश बिधूड़ी

  • Updated on 10/5/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में सांसद रमेश बिधूड़ी ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, रामलीला मंचन,  दुर्गा पूजा महोत्सव, जागरण एवं सांस्कृतिक कायक्रमों में शामिल हुए। उन्होने कहा कि विजय दशमी यह संदेश देता है कि चांहे अधर्म और बुराई की उम्र कितनी लंबी क्यों ना हो अंत में विजय हमेशा सत्य, धर्म की होती है। 
      विजयदशमी के अवसर पर राजापुरी, मछली  पार्क वसंत कुंज किशनगढ़, विराट मैदान अम्बेडकर नगर, लक्ष्मी नारायण मन्दिर ई-ब्लॉक कालकाजी, दशहरा ग्राऊण्ड कैप्टन गौड़ मार्ग ईस्ट ऑफ  कैलाश, रामलीला ग्राऊण्ड जगदम्बा रोड़ तुगलकाबाद एक्सटेंशन, तुगलकाबाद गांव, रेलवे कॉलोनी व प्रहलादपुर में आयोजित पुतला दहन कायक्रमों में शामिल हुए और उन्होने कहा कि विजयदशमी का यह पर्व भगवान राम के 14 साल के वनवास और रावण वध कर बुराई पर अच्छाई का स्मरण कराता है। 
      उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को अपनाते हुए हमेशा सदाचार, सत्य और अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत, पूर्व निगम पाषर्द पवन राठी, राजपाल पोसवाल, राजपाल सिंह,  मनोज भाटी एवं धार्मिक  समितियों के पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के सम्माननीय निवासी उपस्थित थे।    

comments

.
.
.
.
.