Thursday, Nov 30, 2023
-->
the-effect-of-strictness-was-shown-eight-lakh-pucs-made-in-october

सख्ती का दिखा असर,अक्तूबर में बने आठ लाख पीयूसी

  • Updated on 11/12/2021

---पेट्रोप पंपों पर परिवहन विभाग ने 40 टीमें लगाई
-सभी डीएम को पेट्रोल पंपों पर 30-30 टीमें लगाने के दिए निर्देश  
नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी।  दिल्ली में बगैर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) वाले वाहनों के खिलाफ  सख्ती का असर दिखने लगा है। परिवहन विभाग की सख्ती के बाद अक्तूबर में आठ लाख से अधिक पीयूसी प्रमाणपत्र बने हैं। यह किसी एक माह का अभी तक का सबसे बड़ा आंंकड़ा है। त्योहारों के बाद अब परिवहन विभाग फिर से सख्त होने जा रहा है। विभाग फिर से अभियान तेज कर रहा है, जिसके तहत कार व दो पहिया चालकों पर और फोकस बढ़ाया जाएगा।


बता दें कि परिवहन विभाग ने निर्देश दिया है कि वाहन में ईंधन डलवाते समय पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) दिखाना होगा। दिल्ली में यह व्यवस्था पिछले माह 18 अक्तूबर से लागू है। दिल्ली में 400 के करीब पेट्रोल पंप हैं। इसमें से विभिन्न पेट्रोप पंपों पर परिवहन विभाग की 40 टीमें निरीक्षण कर रही हैं। वहीं, अन्य पेट्रोल पंपों पर सरकार ने सभी जिलों के डीएम को 30-30 टीमों को लगाने के निर्देश दिए हैं। जिनमें सिविल डिफेंस के लोगों की भी मदद ली जाएगी।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिनों में सभी पेट्रोप पंपों पर ये टीमें दिखाई देने लगेंगी। परिवहन विभाग के अनुसार दिल्ली में 18 लाख वाहनों के पास पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं हैं। इसमें से करीब 14 लाख वाहन मालिकों को जागरूक करने के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं। वहीं,चालान काटने का अभियान भी सात अक्तूबर से शुरू किया जा चुका है। पीयूसी न होने पर 10 हजार का चालान या छह माह तक की सजा है। मगर अभी भी बहुत से लोगों ने पीयूसी नहीं बनवाए हैं। हालांकि यह संख्या पहले से कम हुई है। अक्तूबर माह में 805249 पीयूसी बने हैं। वहीं, बगैर पीयूसी वालों के 7357 लोगों के चालान काटे गए हैं।

परिवहन विभाग ने अक्तूबर में कुल 91568 वाहनों की जांच की है। वहीं,नवंबर में लगातार त्योहार पड़ जाने पर 12 नवंबर तक 25 हजार वाहनों की जांच की गई है। इस दौरान दो हजार चालान काटे गए हैं और अब तक दो लाख से अधिक पीयूसीसी बन चुके हैं। एक नवंबर को 20593 को पीयूसी बने हैैं। वहीं, दीवाली के दिन भी 7765 पीयूसीसी बने हैं। जबकि 8 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 22708 पीयूसीसी बने हैं। हालांकि यह संख्या अक्तूबर से कम हुई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.