Saturday, Sep 30, 2023
-->
the name of branding company or organization can be associated with the name of metro station

मेट्रो स्टेशन के नाम के साथ जुड़ सकता है ब्रांडिंग कंपनी अथवा संगठन का नाम, ब्रांडिंग विशेषज्ञों ने

  • Updated on 6/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो के नई दिल्ली स्टेशन, कश्मीरी गेट, नेहरू प्लेस,     आश्रम, वसंत विहार, खान मार्केट, हौज खास सहित कई चयनित स्टेशनों पर को-ब्रांडिंग अवसरों के लिए निविदाओं को अंतिम रूप दे रहा है। टिकट के अलावा दूसरे विकल्पों से राजस्व बढ़ाने के लिए डीएमआरसी का यह एक उपाय है। मेट्रो स्टेशनों पर संपत्ति विकास, विदेशों में परामर्शी कार्य भी वैकल्पिक आय के लिए करता है। 
        को-ब्रांडिंग राइट्स कॉलेबोरेशन के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ संवाद सत्र में देश की कई जानी-मानी एजेंसियों के विशेषज्ञों में पायनियर पब्लिसिटी, हिंदुस्तान पब्लिसिटी, जेसी डिकॉक्स, टाइम्स ओओएच, रैपर्ट मीडिया एजेंसी और प्रोमोडोन शामिल हुए तो वहीं सरकारी संगठनों, पीएसयू में  इंद्रप्रस्थ गैस, एसआईडीबीआई, भारतीय रेलवे, फाइनेंस कॉर्पोरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी हिस्सा लिया। शॉपर्स स्टॉप, इंडसइंड बैंक, एवीजी लॉजिस्टिक्स, यूनिटी ग्रुप, आरक्यूब प्रोजेक्ट्स और स्कोडा डीलरशिप ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
       ऑक्टस स्टूडियोपॉड के डीएमआरसी सलाहकारों ने वैश्विक रूप से को ब्रांडिंग अधिकारों को अपनाने पर एक व्यापक प्रस्तुति दी जिसमें मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में स्टेडियमों, बस टर्मिनलों, ट्रॉमों, केबल कारों और मेट्रो नेटवर्क की सफलताओं को उदाहरणस्वरूप प्रदर्शित किया। इस प्रस्तुति में डीएमआरसी के साथ-साथ मुंबई जैसे शहरों में मेट्रो के नामकरण के अधिकार के पिछले उदाहरणों पर प्रकाश डाला गया।
         डीएमआरसी ने कोब्रांडिंग के लिए स्टेशनों के अंदर और बाहर कुछ सौ वर्ग मीटर जगह हासिल करने के अलावा, मेट्रो स्टेशन के नाम के आगे या पीछे अपने ब्रांड नाम जोडऩे की अनुमति देता है। ब्रांड कलर के साथ कैनोपी, कियोस्क और स्टेशन कलरिंग जैसे कोलेटरल भी शामिल होते हैं।
डीएमआरसी की ओर से इच्छुक संगठनों के ब्रांड नाम को स्टेशन के नाम के पहले या बाद में जोड़े जाने और इसे ट्रेन में की जाने वाली घोषणाओं में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इस बैठक में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, डॉ. अमित कुमार जैन निदेशक परिचालन और सेवा और अजीत शर्मा निदेशक वित्त भी बैठक में उपस्थित रहे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.