Tuesday, Sep 26, 2023
-->
the-number-of-buses-in-the-public-transport-fleet-reached-7081

सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में बसों की संख्या पहुंची 7081

  • Updated on 4/14/2022

 

-डेढ़ माह में दिल्ली में आईं 181 वातानुकूलित बसें
-बसों की अभी तक की यह सबसे बड़ी संख्या
-गहलोत ने 80 वातानुकूलित सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली। झुलसा देने वाली गर्मी के बीच दिल्ली सरकार के बेड़े में बुधवार को 80 नई वातानुकूलित लो-फ्लोर बसें और शामिल हो गईं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को राजघाट क्लस्टर बस डिपो से इन लो-फ्लोर सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाई। इन 80 बसों के शामिल होने से दिल्ली सरकार के बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 7,081 हो गई है जो दिल्ली में अभी तक की सर्वाधिक संख्या है। अप्रैल 2016 से अब तक बेड़े में 2028 बसें शामिल हो चुकी हैं। जिसमें अधिकतर वातानुकूलित बसें शामिल हैं। इन नई बसों में पैनिक बटन व जीपीएस जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं और ये दिव्यांग लोगों के अनुकूल हैं। सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में शामिल हुईं इन बसों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए बस में चढ़ने में मददगार रैम्प हैं और इनमें अग्निशमन प्रणाली भी है।

बसों को हरी झंडी दिखाते हुए गहलोत ने कहा कि ये आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल वाहन हैं और इनसे शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। पिछले डेढ़ माह में 181 वातानुकूलित बसें आई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल के नेतृत्व में दिल्लीवासियों से जो वादा किया था कि बहुत बढ़िया परिवहन सेवा बनाकर रखेंगे, उसी को आगे बढ़ाते हुए हर महीने ज्यादा से ज्यादा बसों को जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सफर पूरी तरह से मुफ्त है। बसों में सफर करने वाले यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसका परिणाम भी दिख रहा है। फरवरी 2022 में सार्वजनिक परिवहन में शामिल डीटीसी और क्लस्टर बसों में प्रतिदिन करीब 30 लाख लोगों ने सफर किया था। यह संख्या दिल्ली की कुल आबादी का करीब 14 प्रतिशत है। इस तरह अब दिल्ली की कुल आबादी के 14 प्रतिशत लोग सार्वजनिक बसों में सफर कर रहे हैं।
------
इन रूटों पर चलेंगी बसें
सड़कों पर उतारी गईं नई सीएनजी एसी बसें घुम्मनहेड़ा डिपो से नौ मार्गों पर चलेंगी। जिससे इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों को भारी लाभ मिल सकेगा। इन रूटों में कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से सराय काले खां, बी ब्लाक मंगोलपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, सैयद नांगलोई पुरानी दिल्ली से रेलवे स्टेशन, महरौली से मयूर विहार फेज-3, टिकरी बार्डर से दिल्ली सचिवालय, वेस्ट एंक्लेव से शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं से भाटी माइंस, मंगोलपुरी बी ब्लॉक से आर ब्लॉक न्यू राजिंदर नगर व मंगोलपुरी क्यू ब्लाक से सफदरजंग टर्मिनल तक चलेंगी।
------- 
 सड़कों पर जल्द उतरेंगी 60 इलेक्ट्रिक बसें
 दिल्ली की सड़कों पर जल्द 60 इलेक्ट्रिक बसें उतरेंगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इन बसों का अभी पंजीकरण और इंटीग्रेशन का काम चल रहा है। इसके बाद इन बसों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। बता दें कि 300 इलेक्ट्रिक बसों में से रोहिणी सेक्टर-37 में 140 बसों के लिए तथा बुराड़ी में 190 बसों के लिए बस डिपो विकसित किए गए है। इसके अतिरिक्त क्लस्टर योजना के तहत ही 690 एसी इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बसों को शामिल करने के लिए बुराड़ी फेज-2 में 200 बसों, द्वारका सेक्टर-22 में 250 बसों और नरेला में 240 बसों के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बस डिपो विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। क्लस्टर योजना के तहत ही 300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए निविदा प्रक्रिया पाइपलाइन में है। इन बसों के अलावा सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान अतिरिक्त 350 एसी सीएनजी लो फ्लोर बसों को शामिल करने का टेंडर भी किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.