Wednesday, Mar 22, 2023
-->
the-strike-of-the-traders-continues-for-the-demand-of-opening-the-ceiling-market-set-up-in-protest

सीलिंग खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों का धरना जारी, विरोध में लगाएंगे पटरी बाजार 

  • Updated on 1/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सदर बाजार में सील हुई दुकानों के विरोध में 12 दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा और व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीडि़त व्यापारियों  ने दुकानों की सील खोलने की मांग रखी। वहीं व्यापारियों ने कहा कि निगम व सरकार चाहती है कि व्यापारी पटरी लगाएं तो हम पटरी पर बाजार लगाएंगे। 
      फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव रजिंदर शर्मा, बीएल अग्रवाल, माणक शर्मा  सहित कई व्यापारियों ने धरने में पहुंचे व्यापारियों के साथ एमसीडी को चेताया। 
      व्यापारियों ने कहा कि सदर बाजार देश की सबसे बड़ी कमर्शियल मार्किट है। जिसमें सीलिंग की कार्रवाई होने से पूरी दिल्ली के व्यापारियों में डर का माहौल है। जब तक सील हुई दुकानें डी-सील नहीं हो जाती। इसी प्रकार यहां पर धरना प्रदर्शन आए दिन जारी रहेगा। उन्होने कहा, 27 जनवरी को सुबह 12 बजे मिठाई पुल पर व्यापारी पटरी लगाकर सब्जी, दालें बेच कर विरोध जताएंगे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.