नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उमस भरी शाम ब्लू लाइन से चलने वाले मेट्रो के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम से राहत तो दूर तेज आंधी के चलते ब्लू लाइन मेट्रो के मुसाफिर घंटों स्टेशनों पर और मेट्रो ट्रेन में फंसे रहे। पता चला कि द्वारका इलाके में ओवरहेड बिजली की तार टूटने से मेट्रो की सेवाएं बाधित हो गई और इसीलिए हजारों यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। हालांकि यात्रियों ने मेट्रो को जमकर भला बुरा कहकर अपना गुस्सा जाहिर किया। दिल्ली मेट्रो ने करीबन 7.39 बजे बताया कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली लाइन पर सेवाएं बाधित हैं। अपने अपने ऑफिस से घरों की ओर जा रहे यात्री परेशान होने लगे। राजीव चौक, झंडेवालान, आरके आश्रम सहित कई स्टेशनों पर यात्री लम्बे इंतजार के बाद भी ट्रेन के लिए खड़े हुए थे। यात्रियों ने बताया कि मेट्रो जनकपुरी वेस्ट से वापिस लौट रही हैं, द्वारका नहीं जा रही हैं और सभी यात्रियों को जनकपुरी वेस्ट में ही उतारा जा रहा था। यात्री इस बात से आशंकित नजर आए कि जरूर कुछ हुआ है लेकिन लोगों को बताया नहीं जा रहा है। जनकपुरी वेस्ट स्टेशन पर कुछ देर तक भारी भीड़ रही और लोग दूसरे साधनों से द्वारका की तरफ जाने के लिए मजबूर थे। ऑटो, कैब और ई रिक्शा जिसे जो मिला उसी से अपने घर की तरफ निकल पड़ा।करीबन एक घंटे तक पूरी लाइन पर अफरा तफरी का माहौल था यात्रियों की शिकायत थी कि आखिर डीएमआरसी सही जानकारी क्यों नहीं दे रही है। कुछ महिलाओं, बच्चों के परेशान होने पर लोगों ने कहा कम से कम पानी ही मुहैया करा दो। एक यात्री ने बताया कि वह करीबन आधे घंटे से आरकेआश्रम स्टेशन पर खड़ा है और मेट्रो की कोई जानकारी नहीं मिल रही। एक यात्री ने गुस्से में लिखा देश में सबसे घटिया मेट्रो सेवा देनी वाली दिल्ली मेट्रो 90 मिनट में सिर्फ 9 स्टेशन तक का सफर पूरा हुआ है । दर्जनों यात्रियों ने बताया कि ब्लू लाइन लाइन पर मेट्रो बहुत देर से रुक रुक कर चल रही थी और जानकारी देर में ट्वीट की गई। गर्मी उमस से परेशान एक यात्री ने कहा कि दो घंटे में मयूर विहार से जनकपुरी पहुंचने में लग गए और पीने के पानी तक का इंतजाम नही है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि करीब। 7.30 बजे शाम को आँधी की वजह से नवादा मेट्रो स्टेशन के पास ओएचई वायर टूट गई और टेक्निकल टीम ने उसे 9.17 बजे पर ठीक कर सेवाओं को सामान्य कर दिया। हालांकि एक यात्री ने मेट्रो की सेवाएं सामान्य होने के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा किसने कहा है सामान्य सेवा हो गई है अभी भी मेट्रो रुक रुक कर चल रही है और 8 बजकर 40 मिनट पर राजीव चौक से चलने के बाद 9 बजकर 21 मिनट पर कीर्ति नगर पहुंच पाए हैं।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या