Friday, Mar 31, 2023
-->
traffic-will-be-affected-at-pataudi-road-railway-station-on-rewari-line

रेवाड़ी लाइन पर पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर आवाजाही रहेगी प्रभावित 

  • Updated on 2/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक पर निर्माण कार्यों के चलते बुधवार 8 फरवरी और वीरवार, 9 फरवरी को ब्लॉक लागू रहेगा जिससे कई रेलगाडिय़ों की आवाजाही बाधित रहेगी। 
     जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को पैसेंजर ट्रेन नंबर 04499 रद्द रहेगी। वहीं 9 फरवरी को पैसेंजर ट्रेन नंबर 04285, ट्रेन नंबर  04990, ट्रैन नंबर 04469 रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त अहमदाबाद ऋषिकेश 
एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19031 लगभग 1.30 घंटे, चेतक एक्स्प्रेस ट्रेन नंबर 20474 लगभग 90 मिनट, जोधपुर सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22481 लगभग 60 मिनट, एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19701 लगभग 60 मिनट,  बिकानेर सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12458 लगभग 45 मिनिट और 22996 जोधपुर दिल्ली लगभग 30 मिनट को रोककर चलाया जाएगा। 
    स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा के अनुसार इस बाबत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बताया कि अंडरपास बनने के बाद रेलगाडिय़ों की आवाजाही सुगम होगी और पैदल, वाहनों को भी लाभ होगा। हमारे जैसे सैंकड़ों दैनिक यात्रियों को लाभ होगा व दो दिन रेलगाडिय़ों को लेकर हमनें सभी दैनिक यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार चलने का आग्रह किया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.