Saturday, Apr 01, 2023
-->
trains-should-be-run-on-time-scrap-should-be-removed-from-around-the-tracks-ashutosh-gangal

समय पर चलाई जाएं रेलगाडिय़ां, पटरियों के आसपास से हटाया जाए स्क्रैप: आशुतोष गंगल  

  • Updated on 1/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सभी रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह रेलगाडिय़ों की पंक्च्युलिटि को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कार्य करें। उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान बेहतर यात्री सुविधाओं को बनाए रखने व अधिक से अधिक सुधार पर जोर दिया। 
       उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे ने स्क्रेप की बिक्री से 483 करोड़ रूपये की आय की है। गतिशीलता वृद्धि से जुड़े कार्यों की प्रगति जांचने के लिए चलाए गए अभियानों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि जोन के सभी रेलवे फाटकों, रेल पटरियेां के वैल्ड का विशेष ध्यान रखें। रेल पटरियों के आसपास पड़े  स्क्रेप को हटाने के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्क्रेप हटाए जाएं। 
     जनवरी के पहले सप्ताह व दूसरे सप्ताह की अवधि के बीच उत्तर रेलवे ने 1261 क्रेक रेलगाडिय़ों का परिचालन किया जिससे समय पर मालगाडिय़ों को पहुंचाया जा सका। महाप्रबंधक ने रेल परिचालन में मानवीय असफलताओं को कम करने तथा रेल दरारों की निगरानी करने पर बल दिया। महाप्रबंधक ने पूरे जोन की सभी  रेलगाडिय़ों की गति सीमा बढ़ाने पर भी बल दिया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.