Saturday, Sep 23, 2023
-->
Tunnel under Tughlakabad fort will be built with tunnel boring machine, work started

टनल बोरिंग मशीन से बनेगी तुगलकाबाद किले के नीचे सुरंग, काम शुरू

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो की तुगलकाबाद से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के बीच बन रही सिल्वर  लाइन पर तुगलकाबाद एयरफोर्स स्टेशन से आंनदमयी मार्ग स्टेशन के बीच सुरंग की खुदाई के लिए टनल बोरिंग मशीन अमृत को उतार दिया गया है। इस मशीन से आज से खुदाई का काम शुरू कर दिया। 
        बता दें कि चौथे चरण की 10 नंबर की इस लाइन पर तुगलकाबाद एयरफोर्स स्टेशन से मां आनंदमयी मार्ग स्टेशन के बीच करीबन 2.67 किलोमीटर का रास्ता भूमिगत बनाया जा रहा है। यह सुरंग तुगलकाबाद, आदिलाबाद किले के समीप से गुजेगी और ऐतिहासिक इमारतों के चलते ही इसे भूमिगत बनाया जा रहा है। हालंाकि इससे पहले हवाई दिल्ली ऐरोसिटी, महीपालपुर, वसंतकुंज, छत्तरपुर, छत्तरपुर मंदिर, इग्रू, नेब सराय, साकेत जी ब्लॉक स्टेशन भी भूमिगत बनाए जा रहे हैं। अंबेडकर नगर,खानपुर, संगम विहार-तिगड़ी स्टेशन ऐलिवेटेड होंगे।  
    दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने आज टनल बोरिंग मशीन को शुरू करने की औपचरिकता बटन दबाकर की। इस अवसर पर मेट्रो के कई दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि चौथे चरण में यहां सबसे बड़ा भूमिगत मार्ग होगा। यहां कुल 15 स्टेशनेां में चार ऐलिवेटेड हैं और बाकी 11 स्टेशन भूमिगत हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.