Saturday, Dec 09, 2023
-->
union budget will increase inflation: kejriwal

केंद्रीय बजट से बढ़ेगी महंगाई: केजरीवाल

  • Updated on 2/2/2023

 


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय बजट 2023-24 को महंगाई बढ़ाने वाला बजट करार दिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि बजट 2023-24 में महंगाई से कोई राहत नहीं, बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं, बल्कि यह महंगाई को और बढ़ाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट घटाकर 2.64 फीसदी से 2.5 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भी कहा कि स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 प्रतिशत से 1.98 फीसदी करना हानिकारक है। उन्होंने केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी नहीं बढ़ाए जाने पर भी निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया, जबकि हमने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा का कर दिया। लेकिन आवंटन सिर्फ 325 करोड़ रूपए का किया गया। ये तो दिल्लीवालों के साथ घोर अन्याय है। 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.